विजयपुर में प्रभारी बनकर आए मामा बिछा रहे हैं राजनीतिक बिसात

राजनीतिक : विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्न मोर्चों के प्रभारी बनाकर क्षेत्र में पार्टी का प्रचार प्रसार करने और आम जनता की नब्ज टटोलने के लिए प्रभारी तैनात किए हैं। श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर वर्तमान में भाजपा के सीताराम आदिवासी विधायक हैं फिर तमाम नेता टिकिट की दावेदारी पेश करते दिखाई दे रहे हैं लेकिन इतर इसके एक युवा नेता ऐसा भी है जो न केवल क्षेत्रीय है बल्कि उसकी लोकप्रियता का कोई सानी नहीं है। हम बात कर रहे विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दुबैरा निवासी विष्णु प्रसाद धाकड़ उर्फ मामा की, मामा के नाम से आम जन के बीच प्रसिद्ध युवा नेता विष्णु को पार्टी ने भरोसा जताकर आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रभारी बनाकर विधानसभा में भेजा है। जब से प्रभारी बने हैं तभी से मामा लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं और पार्टी की विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार कर आगामी चुनाव में भाजपा को वोट करने की अपील तो कर ही रहे हैं लेकिन साथ ही वे अपनी राजनीतिक बिसात भी बिछा रहे हैं। वे भी टिकिट की दौड़ में शामिल हैं , लगातार आमजन की समस्याओं के लिए वे सरकार और संगठन से संघर्ष करते देखे गए हैं और संगठन में विभिन्न पदों पर रहने केचलते खासी पकड़ है और यदि पार्टी उन पर भरोसा जताती है तो निश्चित तौर पर पार्टी को फायदा होगा ।


Subscribe to my channel



