एमपी सरकार शुरू कर रही है एयर टैक्सी सुविधा, धार्मिक स्थल पर जाना होगा सुगम

भोपाल। मध्य प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को एक नई उड़ान देते हुए, राज्य सरकार आज एयर टैक्सी सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य धार्मिक स्थलों को आपस में जोड़ना और यात्रियों को सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा प्रदान करना है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12:30 बजे भोपाल में स्थित स्टेट हैंगर से इस सेवा का शुभारंभ करेंगे। बता दें “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” और “पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा” का शुभारंभ किया जाएगा।
शुरुआती चरण में, भोपाल, जबलपुर, रीवा, खजुराहो, उज्जैन और पंचमढ़ी को इस हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा जाएगा। यह सेवा खास तौर पर उन यात्रियों के लिए डिजाइन की गई है जो समय की बचत करते हुए धार्मिक स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं।
हवाई टैक्सी का न्यूनतम किराया तीन हजार रुपए रखा गया है, जो यात्रियों के लिए आर्थिक रूप से वहनीय विकल्प प्रदान करता है। यह सेवा न केवल धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करेगी बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन में भी योगदान देगी।

Subscribe to my channel



