कांग्रेस की बैठक में हुआ बड़ा फैसला! बागियों की नहीं होगी वापसी, होगा बड़ा बदलाव
पीसीसी कार्यालय में शनिवार को दिनभर मध्य प्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई. यह बैठक कई घंटों तक चली, जिसमें कई महत्त्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. एमपी कांग्रेस ने सबसे बड़ा फैसला ये लिया है कि कांग्रेस ऐसे नेताओं को अब दोबारा अपनी पार्टी में शामिल नहीं करेगी, जो कांग्रेस छोड़कर जा चुके हैं. इसके अलावा भी कांग्रेस ने कई बड़े फैसले इस बैठक में लिए हैं.

पीसीसी कार्यालय में शनिवार को दिनभर मध्य प्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई. यह बैठक कई घंटों तक चली, जिसमें कई महत्त्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. एमपी कांग्रेस ने सबसे बड़ा फैसला ये लिया है कि कांग्रेस ऐसे नेताओं को अब दोबारा अपनी पार्टी में शामिल नहीं करेगी, जो कांग्रेस छोड़कर जा चुके हैं. इसके अलावा भी कांग्रेस ने कई बड़े फैसले इस बैठक में लिए हैं.
कांग्रेस का दूसरा बड़ा फैसला
इस बैठक में यह भी तय किया गया है कि राजनीतिक और वैचारिक प्रतिबद्धता से संबंध रखने वाले सभी कांग्रेस जनों को संगठन में महत्त्वपूर्ण स्थान दिया जाए, जिससे उनके मन में ऐसी कोई भावना घर ना कर पाए कि लंबे समय तक कांग्रेस जुड़े रहने के बावजूद उन्हें किसी तरीके की कोई पहचान नहीं दी जा रही है. उन्हें कोई पद नहीं मिल रहा है.
कार्यकारिणी को लेकर बड़ा फैसला
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की इस बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि अलग-अलग क्षेत्रों से और अलग-अलग वर्ग से आने वाली सामाजिक सरोकारों से जुड़ी महिलाओं को अब कांग्रेस संगठन में विशेष स्थान दिया जाएगा. इसके साथ ही इस बात पर भी मंथन हुआ है कि कांग्रेस 50-50 फॉर्मूले के तहत मध्य प्रदेश में काम करे. यानी कांग्रेस की एक कार्यकारिणी बनाई जाए. कार्यकारिणी बनेगी यह लगभग तय हो गया है.

Subscribe to my channel



