रोटरी क्लब ग्वालियर रीगल ने हर्ष उल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

ग्वालियर। : रोटरी कल्ब ग्वालियर रीगल एव रेडक्रास सोसायटी ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस रेडक्रॉस सोसाइटी ग्वालियर द्वारा संचालित महिला लांग स्टे होम में भर्ती दिव्यांक मानसिक रोगी महिलाएं के बीच मनाया गया । इस अवसर पर सभी को मिष्ठान बितरण भी किया गया ।
डॉ आर पी शर्मा सचिव रेडक्रास सोसायटी ग्वालियर रोटेरीयन महेंद्र शर्मा दोनो ने मिलकर सभी के साथ झंडा बन्दन किया ।
डॉ आर पी शर्मा सचिव द्वारा आज रेडक्रॉस सोसायटी ग्वालियर गम्भीर अस्पताल में भर्ती मरीज़ो को बिना डोनर के दिन भर 12 घंटे रक्त प्रदान किया डॉक्टर आर पी शर्मा ने कहा यदि कैम्प के माध्यम से 250 से 300 यूनिट रक्त प्रति माह रेडक्रॉस सोसायटी ग्वालियर को समाज सेवी संस्थाओं एव रक्त दाताओं से रक्त प्राप्त हो जाये तो रेडक्रॉस सोसायटी गम्भीर मरीज को ब्लड की आवश्यकता होने पर बिना एक्सचेंज दे सकते है।
इस महिला स्टे होम के संचालन विजय शर्मा नर्सिंग स्टाफ की देखरेख से पिछले 8 माह में 3 महिला स्वस्थ अपने घर उनको भेजा जा चुका है। रोटरी क्लब रीगल के अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी ने सभी नर्सिंग स्टाफ़ रेडक्रॉस सोसायटी को सेनेटाइजर बितरित किया जे एच हॉस्पिटल ग्वालियर केम्पस में 7 जरूरत मंद लोगों को कंबल भेट किये ।
इस अवसर पर अध्यक्ष रोटे सुधीर त्रिपाठी रोटे अखिलेश पटेरिया रोटे सौरभ चतुर्वेदी रोटे राज कुमार यादव रोटे राजीव दीक्षित रोटे मानस दुबे रेडक्रास सोसायटी से सुरेंद्र कुशवाह, राजेश नरवरिया, विजय शर्मा उपस्थित थे । क्लब अध्यक्ष रोटेरीयन सुधीर त्रिपाठी ने सभी रोटरी रीगल के सभी सदस्यों को 73 वे गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं प्रेशित की आगामी 3 दिनों के बाद रोटरी क्लब ग्वालियर रीगल टीम समाज सेवा कंबल वितरण का कार्य करेगी ।

Subscribe to my channel



