विधुत कनेक्शन बकायादार उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग की कार्यवाही,
बरखेड़ा व देवरीखुर्द गांव में उतारी डीपी, मचा हड़कंप

पोहरी नगर में बिजली कंपनी द्वारा क्षेत्र में बकाया राशि वालों के खिलाफ चलाए जा रहे बिल वसूली अभियान के तहत शुक्रवार को ग्राम देवरीखुर्द व बरखेड़ा 2 लाख 84 हजार की बकाया राशि जमा नहीं होने पर दोनों ट्रांसफार्मर उतारने की कार्रवाई के साथ ही 6 बकायादार के कनेक्शन की लाइन भी उतार कर भी काटे गए है विद्युत विभाग के एई बीसी अग्रवाल के निर्देश पर
जेई राहुल आर्य द्वारा चलाए अभियान में ग्राम बरखेड़ा में शंकर रघुनी कुशवाहा कनेक्शन क्रमांक N2113003305 पर 1 लाख 16 हजार 973 रुपये एवं देवरीखुर्द में नेपाल सिंह कैलाश नारायण कनेक्शन क्रमांक N2113014037 पर 1 लाख 68 हजार 63 रुपये बिजली बिल बकाया था जहाँ पर राशि जमा ना करने के चलते विधुत विभाग ने डीपी उतारने की कार्यवाही की है
वही ग्राम जटवारा , बछोरा व पोहरी में भी बकाया राशि होने के चलते वहाँ पर भी विधुत लाइन उतराने की कार्यवाही की गई है जहाँ पर जटवारा में डोवलिया फोसु कुशवाहा पर 1 लाख 42 हजार 507 रुपये एवम बछोरा में सुशीला रघुवीर धाकड़ पर 48353 व फूलवती रमेश पर 25 हजार 417 रुपये की बकाया राशि निकली है जहाँ जटवारा , बछोरा व पोहरी में कुल 36 कनेक्शन आज बकाया राशि के चलते काटे
वही सभी कनेक्शनधारकों पर कुल मिलाकर 5 लाख से अधिक की राशि बकाया चल रही है जिसके चलते आज विधुत विभाग मय सिक्योरिटी गार्डों के साथ यह कार्यवाही की गई
इस समस्त कार्यवाही में विधुत विभाग के रूप सिंह भदौरिया लाइनमैन, चरनुराम जाटव, राजू कुशवाह, मोहन प्रजापति, रामेश्वर जाटव, नंदकिशोर, खेमराज वर्मा, अशोक श्रीधर इत्यादि कर्मचारी मौजूद रहे
इनका कहना
इन सभी उपभोक्ताओं पर बकाया राशि काफी समय से थी जो विभाग से रिमाइंडर भेजने के बाद भी इनके द्वारा जमा नही कराई जा रही थी वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में डीपी व कनेक्शन काटने की कार्यवाही की गई है जो आगे भी जारी रहेगी वही बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि जल्द से जल्द लंबित राशि जमा कराए
राहुल आर्य
जेई विधुत विभाग पोहरी

Subscribe to my channel



