नगरपरिषद द्वारा स्वच्छता अभियान में सहयोग देने वालो का किया जा रहा है सम्मान

ख़बर पोहरी नगरपरिषद से है जहाँ पर पोहरी नगरपरिषद सीएमओ पूरन सिंह कुशवाह द्वारा एक अनूठी पहल की जा रही है जहाँ पर घरों के आसपास साफ सफाई रखने वाले व्यक्तियों को पोहरी नगरपरिषद द्वारा सम्मान दिया जा रहा है
जानकारी के अनुसार पोहरी नगरपरिषद द्वारा पोहरी के साफ सफाई के मामले में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जहाँ पर अपने घरों व प्रतिष्ठान के आसपास सड़क इत्यादि पर साफ सफाई रखने वालों दुकानदार व मकान मालिकों को नगरपरिषद द्वारा सम्मान किया जा रहा है जहाँ पर नगरपरिषद सीएमओ व कर्मचारियों द्वारा नगर में सम्मानीय व्यक्तियों को श्रीफल, शॉल, व फूल मालाओं पहनाकर स्वागत किया जा रहा है
इसी क्रम में होटल संचालक करने वाले इमरता कुशवाह, क्लीनक के डॉक्टर यूनिस खान, कपड़ा व्यापारी सोपनिल सिंघल, इत्यादि पोहरी के व्यक्तियों को नगरपरिषद द्वारा सम्मानित किया गया है
इस मुहिम में नगरपरिषद के कर्मचारियों का भी सहयोग रहा है
इनका कहना
साफ सफाई सभी को करना चाहिए पोहरी के लोगो द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई में सहयोग करने पर संमानित किया गया है और आगे भी इस तरह के कार्य पोहरी नगरपरिषद द्वारा किये जायेंगे वही में पोहरी नगरपरिषद की आमजनता से अपील करता हूँ कि अपने नगर को स्वच्छ बनाने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और नगर को स्वच्छ बनाये
पूरन सिंह कुशवाह
नगरपरिषद सीएमओ पोहरी

Subscribe to my channel



