वेदांता हॉस्पीटल शिवपुरी का राज्यमंत्री राँठखेड़ा ने किया शुभारंभ

आज से शिवपुरी शहर में सर्वसुविधायुक्त मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल की शुरुआत हो गई है । शहर के पोलोग्राउंड चौराहे के पास स्थित वेदान्ता मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ राज्यमंत्री सुरेश राँठखेड़ा ने फीता काटकर किया। हॉस्पीटल में बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगीं । उक्त अस्पताल की शुरुआत होने से अब शिवपुरी शहर और उसके आसपास के ग्रामीणों को ग्वालियर और झाँसी उपचार के लिए नहीं भागना पड़ेगा ,अब उन्हें उनके ही शहर में सर्वसुविधायुक्त अस्पताल में उपचार मिलेगा ।
शुभारंभ अवसर पर पीडब्ल्युडी राज्य मंत्री सुरेश राँठखेड़ा ने कहा कि हमारे शहर में लगातार हॉस्पीटल की सुविधा होती जा रही है। इसका शहरवासियों को लाभ होगा खासकर ग्रामीण लोगों को विशेष लाभ होगा। मैं हॉस्पीटल के डॉक्टर व स्टाफ से कहना चाहूंगा कि वह मरीजों के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखे क्योंकि आपका व्यवहार अच्छा होगा तो आधा मरीज वैसे ही ठीक जाएगा। आप अच्छा काम करेंगे तो जिले में आपका नाम होगा।
वहीं अस्पताल के शुभारंभ के सुअवसर पर पूर्व विधायक व पूर्व नपाध्यक्ष माखनलाल राठौर ने कहा कि हॉस्पीटल के डायरेक्टर डॉ. महेंद्रसिंह वर्मा व चेयरमैन डॉ. एसके बंसल बहुत ही अनुभवी है। इनके अनुभवों का लाभ हॉस्पीटल आने वाले लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन में नर सेवा नारायण सेवा दो प्रकार की सेवाएं होती है जिसमें जन्म देने वाला परमात्मा होता है और जीवन में जो मोड़ आते हैं उसमें सहारा देने वाला डॉक्टर होता है। मैं यहां के स्टाफ व डॉक्टरों को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने शहर में सर्वसुविधा युक्त हॉस्पिटल खोला है। शुभारंभ कार्यक्रम के सुअवसर पर पाठ्यपुस्तक निगम उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त पोहरी पूर्व विधायक प्रहलाद भारती भी पहुंचे उन्होंने प्रतिष्ठान की व्यवस्थाओं से प्रभावित होकर अस्पताल संचालकों को बधाई दी, इसके अलावा इस मौके पर तमाम क्षेत्रीय राजनेता, समाजसेवी और आमजन उपस्थित रहे ।

Subscribe to my channel



