दुःखद खबर : वरिष्ठ पत्रकार रवीश का निधन

द इंडियन एक्सप्रेस के राष्ट्रीय राजनीतिक संपादक और वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी का निधन हो गया है । रवीश तिवारी के काम ने राजनीति और समाज में बदलाव की व्याख्या करने के लिए पत्रकारिता की कठोरता के साथ छात्रवृत्ति का मिश्रण किया । शनिवार सुबह वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी का निधन हो गया । वह जून 2020 से कैंसर से पीड़ित थे ।
बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार विकास भदौरिया ने तिवारी के निधन की खबर ट्विटर पर साझा की। उन्होंने ट्वीट किया, “गंभीर पत्रकार, महान इंसान और मेरे प्रिय मित्र रवीश तिवारी का कल (शुक्रवार) रात निधन हो गया । रवीश तिवारी ने द इंडियन एक्सप्रेस में वरिष्ठ पत्रकारों की एक टीम का नेतृत्व किया । जिन्होंने राज्य और राष्ट्रीय चुनावों, प्रधान मंत्री कार्यालय, रणनीतिक मामलों, कूटनीति और बुनियादी ढांचे सहित केंद्र सरकार को कवर किया ।

Subscribe to my channel



