ताजा ख़बरें
बड़ी खबर : पटवारी दिग्विजय सिंह 23 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार….
23 हजार की रिश्वत लेते दो पटवारी गिरफ्तार:

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे में लोकायुक्त की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी दिग्विजय सिंह परिहार ने रिश्वत लेने का ठिकाना किराए पर रह रहे दूसरे पटवारी प्रहलाद वर्मा के घर को बनाया था। जब पटवारी प्रहलाद परिहार ने शिकायतकर्ता से रिश्वत ली, तभी लोकायुक्त की टीम ने दोनों पटवारियों को 23 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
नामांतरण के बदले मांगी थी 25000 रुपये की रिश्वत
शंकर लोधी ने आवेदन में बताया कि दो पटवारियों द्वारा उनकी पत्नी, भाई के नाम से खरीदी की गई जमीन का नामांतरण एवं वसीयत के आधार पर नामांतरण कराने के एवज में 25,000 रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत की जाँच के बाद प्रमाण मिलने पर ट्रेप की प्लानिंग की गई।

Subscribe to my channel



