इतिहास का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम, महाकुंभ का महाजाम प्रयागराज से रीवा-जबलपुर तक –
350 किलोमीटर के रास्ते में सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें, 12-18 घंटे तक जाम में फंस रहे लोग. 6 घंटे का सफर तय करने में लग रहे 24 घंटे से ज्यादा.

महाकुंभ जैसे-जैसे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोगों की आस्था का सैलाब और उमड़ता जा रहा है. स्थिति ऐसी हो गई है कि प्रयागराज जाने के रास्ते में मध्य प्रदेश के जबलपुर से प्रयागराज तक 350 किमी के पूरे रूट में महाजाम लग गया है. नेशनल हाईवे-30 पर लाखों वाहन फंसे हुए हैं और रेंगते-रेंगते महाकुंभ पहुंच रहे हैं. जबलपुर से प्रयागराज पहुंचने में जहां आमतौर पर 5 से 6 घंटे लगते थे, वहां 24 घंटे से ज्यादा वक्त लग रहा है. जाम की सबसे ज्यादा स्थिति रीवा के पास है.
जबलपुर से प्रयागराज पहुंचने में लग रहे 24 घंटे
जबलपुर से सपरिवार कुंभ स्नान करने पहुंचे भरत सिंह राजपूत ने बताया कि वे शनिवार सुबह 8 बजे जबलपुर से प्रयागराज की ओर रवाना हुए थे और अगले दिन सुबह 8-9 बजे प्रयागराज स्नान के लिए पहुंच सके. उन्होंने कहा, ” एनएच-30 पर भारी ट्रैफिक के बीच रीवा पहुंचे, जहां महाजाम की स्थिति थी. चाकघाट के महाजाम से जैसे-तैसे निकल गए, जिसके बाद नेशनल हाईवे पर लाखों वाहन प्रयागराज तक रेंगते रहे. रीवा के बाद प्रयागराज पहुंचने में लोगों को 2 घंटे की जगह 10-12 घंटे लग रहे हैं. ये शायद इतिहास का सबसे लंबा जाम है.”
नेशनल हाईवे 30 पर महाकुंभ में जाने वाली भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जबलपुर से लेकर प्रयागराज तक रूट में आने वाले सभी होटलें, मैरिज लॉन, ढाबे हाउस फुल हैं. प्रयागराज से लौट रहे जबलपुर के अनिल सिंह बताया, ” प्रयागराज से लौटते वक्त चाकघाट में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम है. पूरे हाईवे पर कुछ देर गाड़ी चलाने के बाद 4 से 5 घंटे तक के लिए रोक दिया जा रहा है. हमने सोचा कि लौटते वक्त रीवा या मैहर में होटल लेकर रूक जाएंगे और ट्रैफिक कम होने पर सुबह निकलेंगे पर सारी होटलें हाउसफुल हैं. रीवा में 2 हजार में मिलने वाले होटल रूम के 10 हजार तक चार्ज किए जा रहे हैं.”


Subscribe to my channel



