सरकार की नाकामियों की सजा किसानों को न दी जाये

कैलारस- शक्कर कारखाना बचाओ आंदोलन के तहत संयुक्त किसान मोर्चा के वाहन रैली के आह्वान पर किसानों ने अनाज मंडी मंडी से लेकर शक्कर कारखाने तक वाहन रैली निकाली रैली के समापन के पश्चात शक्कर कारखाना में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की शहादत दिवस के मौके पर भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि सरकार सरकार की नाकामियों के कारण यह शक्कर कारखाने की ऐसी दुर्दशा हुई है लेकिन इसकी सजा सरकार इसे बेचकर किसानों को देना चाह रही है ऐसी स्थिति में किसानों के पास आंदोलन के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है यह किसान आंदोलन शक्कर कारखाना शुरू होने तक लगातार चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा सरकार किसानों के साथ शुरू से ही वादाखिलाफी करती हुई आ रही है इस वादाखिलाफी के खिलाफ क्षेत्र के किसानों में बहुत रोष है और रोज अब सड़कों पर भी दिखने लगा है। सरकार शक्कर कारखाने को बंद कर यहां की समृद्धि व खुशहाली की निशानी एवं क्षेत्र में रोजगार पैदा करने की एकमात्र धरोहर को बेचकर किसानों के साथ छलावा कर रही है इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सभा के पश्चात किसानों ने तहसीलदार भरत कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा जिसके माध्यम से उन्होंने शक्कर कारखाने की नीलामी रद्द कर उसे द्वारा से चालू करने की मांग प्रमुखता से उठाई है आंदोलन के अगले चरण के लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति ने जलियांवाला बाग कांड के दिन 13 अप्रैल को गिरफ्तारी देकर जेल भरो आंदोलन का भी आह्वान किया है आंदोलन का नेतृत्व मध्य प्रदेश किसान सभा की जिला उपाध्यक्ष गया राम सिंह धाकड़ महेश दत्त मिश्रा पूर्व विधायक किसान सभा के जिला महासचिव एडवोकेट मुरारी लाल धाकड़ कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव महेश प्रजापति कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव बृजमोहन मरैया बहुजन समाज पार्टी के नंदलाल खरे डॉक्टर शरीफ कुरैशी जनवादी महिला समिति की बादामी कुशवाह व्यापार मंडल कैलारस के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता एसएफआई के प्रांतीय संयुक्त सचिव राजवीर धाकड़ सुरेश धाकड़ कन्हैया लाल धाकड़ ओम प्रकाश शर्मा किसान कांग्रेस के रामविलास धाकड़ पूर्व पार्षद इब्राहिम शाह पूर्व सरपंच सुमेर धाकड़ दलित शोषण मुक्ति मंच के भीकम जाटव जितेंद्र धाकड़ रामपुर पन्ना लाल शर्मा बॉबी धाकड़ राम कुमार धाकड़ रिटायर्ड पटवारी शोभाराम त्यागी नरहरी शर्मा युवा नेता हंसराज शर्मा प्रहलाद कुशवाहा आदि ने किया।

Subscribe to my channel



