विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन शिविर का आयोजन

नारी उत्थान एवं जनकल्याण संगठन ता बीआईएमआर
हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया ।
यह आयोजन तिकोनिया पार्क, इन्द्रा नगर, विनय नगर सेक्टर 4 कोटेश्वर मंदिर के पास किया गया । इस विशाल निशुल्क
शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं आंखों की जांच निशुल्क
की गई जिसमें लगभग 230लोगो ने कैंप का लाभ प्राप्त किया साथ ही 11लोगो का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन तय हुआ ।
आयोजित होने वाले इस विशाल निशुल्क शिविर में डॉ.
संजीव गुप्ता, डॉ. ज्योत्सना सिंह. डॉ. तोमर कौशल आर्य सुधीर कश्यप आदि स्टाफ मौजूद रहा ।
इस शिविर मै मुख्य अतिथि बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री कमल मखीजनी संस्था संरक्षक श्री सुधीर गोस्वामी प्रवीण पवार प्रदेश कार्य समिति युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्कू राजावत श्री सिंधिया समर्थक बीजेपी नेता श्री अमर कुटे नम्रता सक्सेना अध्यक्ष नारी उत्थान एवं जनकल्याण संगठन उपाध्यक्ष डॉक्टर चित्रा अनुरागी नारी उत्थान एवं जनकल्याण श्वेता सक्सेना संस्था सचिव रेखा सक्सेना रविन्द्र सिंह संस्था कोषाध्यक्ष अरविंद नरवरिया अंजली राजवत संजय धाकड़ बेटी रक्षा मंच के सचिव श्री गणेश समादिया आदि उपस्थित रहे ।
अध्यक्ष नम्रता सक्सैना ने बताया की जिन 15 के लोगो मोतिया बंद के ऑपरेशन निकले ह उन्हे 25मार्च सुबह 11बजे बिरला हॉस्पिटल मै भर्ती कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा संस्था अध्यक्ष नम्रता सक्सेना ने सभी डॉक्टर एवम पूरे स्टाफ का अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह दिलवाकर सम्मान और आभार व्यक्त किया ।

Subscribe to my channel



