30 अक्टूबर को फेसबुक पर लाइव होगें श्योपुर कलेक्टर

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा 30 अक्टूबर 2021 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 01 बजे तक फेसबुक के माध्यम से लाइव होकर जिले के नागरिकों से चर्चा करेंगे। फेसबुक पर उपलब्ध ‘‘कलेक्टर श्योपुर‘‘ के नाम से बने पेज के माध्यम से कलेक्टर श्री वर्मा एक घंटे तक लाइव संवाद करेंगे। इस दौरान वे स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में नागरिकों से रूबरू होगें। इस दौरान वे नागरिकों के सुझाव भी प्राप्त करेंगे तथा इन मुद्दो पर नागरिकों से संवाद करेगें।
आप भी जुड सकते है कलेक्टर श्योपुर के फेसबुक पेज से
कलेक्टर श्योपुर से लाइव संवाद करने के लिए कोई भी नागरिक कलेक्टर श्योपुर के फेसबुक पेज से जुड सकते है। इसके लिए फेसबुक पर जाकर आपकों कलेक्टर श्योपुर के नाम से सर्च करना पडेगा। जिस पर कलेक्टर श्योपुर का फेसबुक पेज शो होगा। उस फेसबुक पेज को आप लाइक एवं फॉलो करके जुड सकते है। इस पेज के माध्यम से आपकों प्रतिदिन श्योपुर जिले में संचालित शासकीय गतिविधियों, कार्यक्रमो, सरकारी योजनाओं एवं शासन द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी भी उपलब्ध होगी।

Subscribe to my channel



