गिर्राज बने भाजपा ग्वालियर ग्रामीण जिलाध्यक्ष

मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की अनुशंसा पर विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्षों की घोषणा की जिसमें ग्वालियर ग्रामीण जिला अध्यक्ष के पद पर गिर्राज सिंह धाकड़ ( मोहना ) को नियुक्त किया है ।
गिर्राज सिंह धाकड़ भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और वे निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य भी हैं । आपको बता दें कि सामान्य से किसान परिवार से आने वाले गिर्राज सिंह धाकड़ ने बीते जिला पंचायत चुनाव में क्षेत्र के कद्दावर कांग्रेस नेता और क्षेत्रीय विधायक लाखन सिंह यादव के भतीजे और युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह यादव, के अलावा पूर्व विधायक ब्रजेन्द्र तिवारी के भाई गोपाल तिवारी को पटकनी दी थी। गिर्राज धाकड़ के जिलाध्यक्ष बनने पर पार्टी कार्यकर्ताओं, मित्रजनों और क्षेत्रीय लोगों में हर्ष व्याप्त है, सभी ने उनको बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है ।
जनता की आवाज को फॉलो करें
Facebook – https://www.facebook.com/Janta-Ki-Awaj-111642861307043/
Twiiter – https://twitter.com/JantaKiawajind
YouTube – https://www.youtube.com/channel/UCnAPb97xDyTJB93bQckRo4Q

Subscribe to my channel



