खेलताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशमुरैना
पहाड़गढ़ के धूरकुूड गांव की अनीता धाकड़ कबड्डी खेल की मप्र से इकलौती इंटरनेशनल खिलाड़ी चुनी गईं

पहाड़गढ़। जनपद पहाड़गढ़ के गांव धूरकूडा में किसान परिवार में जनमी अनीता धाकड़ जो शिवपुरी जिला के नरवर नवोदय स्कूल की दसर्वी कक्षा की छात्रा हैं, हाल ही नेपाल में अपने
खेल का लोहा मनवाकर लौटी हैं । मध्यप्रदेश में पुरुष और महिला खिलाड़ी में से एक मात्र महिला खिलाड़ी के रूप में उनका चयन हुआ है। बालिका के चयन पर गांव में खुशी का माहौल है। हाल ही मेडिकल टेस्ट कराने इंदौर जा रही हैं। इसके
बाद कबड्डी खेलने के लिए श्रीलंका जाएंगी। बालिका ने अपनी सफलता में अपने पिता व मां लक्ष्मी का सहयोग बताया। अनीता के चयन पर सरपंच लाखन सिंह, किरार महासभा से महिला आराधना सिंह, जण्डेल सिंह, नारायण सिंह, अशोक राकेश ने बधाई दी है ।

Subscribe to my channel



