म.प्र. शासन द्वारा आज भिण्ड जिले को मिली 26 नई संजीवनी 108 एंबुलेंस की सौगात…

म.प्र. शासन द्वारा आज भिण्ड जिले को बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं एडवांस लाइफ सपोर्ट से लैस 26 नई संजीवनी 108 एंबुलेंस की सौगात मिली है। जिससे पीड़ितों को समय पर उपचार मिल सकेगा। इन सभी एम्बुलेंस को जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं डिलेवरी सेंटरों पर रवाना किया गया है। इसमें एक एएलएस एम्बुलेंस सिटी कोतवाली, जननी एक्सप्रेस सभी डिलेवरी सेंटरों पर एवं बीएलएस एम्बुलेंस सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रहेंगी। आमजन के स्वास्थ्य एवं बेहतर चिकित्सा के लिए संजीवनी एम्बुलेंस शहरी क्षेत्र में 15 मिनिट एवं ग्रामीण क्षेत्र में 23 मिनिट में व्यक्ति तक पहुंचेगी।
एम्बुलेंस सेवा की खासियत
एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस गंभीर मरीजों के स्वास्थ्य प्रबंधन की व्यवस्था के लिए मेडिकल उपकरण से लैस होती है।
बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस से पीड़ितों को बेसिक उपचार के साथ ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इन वाहनों में भी मेडिकल उपकरण उपलब्ध रहतें।
जननी एक्सप्रेस प्रदेश में मातृ और शिशु मृत्युदर को कम करने के उद्देश्य से इनकी संख्या में वृद्धि की गई है। जननी एक्सप्रेस का गर्भवती माता, बीमार शिशुओं को समय पर इलाज उपलब्ध कराना है।
एप से कर सकेंगे बुकिंग
म.प्र. शासन ने एम्बुलेंस बुकिंग के लिए एमपी 108 संजीवनी एप भी लांच किया। इसके माध्यम से लाभार्थी को नि:शुल्क एम्बुलेंस बुक करा सकेंगे। एप के माध्यम से वो एम्बुलेंस पहुंचने का संभावित समय भी देख सकेंगे। मरीज की गंभीरता के आधार पर उपयुक्त अस्पताल की मैंपिंग भी की जा सकेगी।

Subscribe to my channel



