महापौर, अध्यक्ष जनता चुनेगी, पोहरी से भाजपा के ये हैं प्रबल दावेदार

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव बीते दो-तीन वर्षों से चर्चा का विषय बन गए हैं । कभी चुनाव कराए जाने को लेकर तो कभी चुनाव टाले जाने को लेकर । हमेशा ही मीडिया की सुर्खियां और जनता के लिए राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बने पंचायत चुनाव पर बीते दिनों माननीय उच्चतम न्यायालय ने सरकार को निर्देश जारी किए हैं कि वे 2 हफ्ते के भीतर चुनाव निर्देश जारी करें ।
आपको बता दें कि पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव में पहले पहले परिसीमन को लेकर पेच फंसा हुआ था और उसके बाद ओबीसी आरक्षण । तारीख पर तारीख के बाद सरकार की ओर से आंकड़े प्रस्तुत नहीं करने पर माननीय न्यायालय ने प्रतिक्रिया देते हुए सरकार को हिदायत दी कि वे शीघ्र ही प्रदेश में पंचायत चुनाव कराए क्योंकि पहले से ही करीब 2 वर्ष से अधिक देरी हो चुकी है ।
अब जबकि न्यायालय का आदेश आ गया है तो भले ही सरकारें रिव्यू पिटिशन दायर कर मॉडिफिकेशन की बात कर रही है लेकिन निर्वाचन आयोग और प्रशासन ने अपनी पूरी चुनावी तैयारी कर ली है । यदि सब कुछ संभव हुआ तो 30 जून तक नगरीय निकाय और पंचायत संपन्न कराए जाएंगे । अब नगर निगम में महापौर और नगर पंचायत में अध्यक्ष सीधे जनता चुनेगी ।
वहीं पहली बार नगर पंचायत के चुनाव में पोहरी नगर पंचायत से भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजकुमारी शैलेंद्र सिंह धाकड़ का नाम प्रबलता से आगे बढ़ रहा है ।आपको बता दें कि राजकुमारी धाकड़ शहर में प्रतिष्ठित अमन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल संचालिका है इसके अलावा भी वे लगातार भारतीय जनता पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका में कार्यरत हैं इतना ही नहीं वे सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं ।सभी वर्ग जाति के बीच उनकी अच्छी पेठ के चलते पार्टी उनके नाम पर विचार कर सकती है । जानकारी के मुताबिक राजकुमारी धाकड़ का नाम अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी की सूची में शामिल है और वह अध्यक्ष पद के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही है ।

Subscribe to my channel



