निकाय चुनावों की आहट के साथ फिर चमकेंगे नेता

राजनीतिक : सूबे में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव पर कोरोना के अलावा परिसीमन से लेकर ओबीसी आरक्षण का ऐसा ग्रहण लगा कि कई नेताओं के अरमानों पर पानी फिर गया था, नेतागिरी की चकाचौंध के लिए सिलवाए नए कुर्ते कई बार बक्से में रखने पड़े लेकिन अब एक फिर उन सफेदपोश कुर्तों की जरूरत आ पड़ी है । दरअसल निर्वाचन आयोग और प्रशासन ने चुनाव कराने की पूरी तैयारी कर ली है यदि सरकारों की नीयत सही रही तो 30 जून तक चुनाव सम्पन्न हो जाएंगे । एक तरफ जहाँ नए नवेले नेताओं के अरमानों पर पानी फिर गया था ,वहीं दूसरी ओर निवर्तमान जनप्रतिनिधियों की तो मानो चाँदी ही चाँदी हो गई थी लेकिन अब एक बार फिर नगरीय निकाय चुनावों की आहट सुनाई दे रही है ।
खबरों के मुताबिक नगरीय निकाय चुनावों में नगर परिषद और नगर निगम चुनाव आगामी जून माह में होने की संभावना है वो भी तब जबकि सरकार की स्थिति ठीक रही तो क्योंकि सरकार की ओर से ओबीसी आरक्षण को लेकर न्यायालय में रिव्यु पिटीशन दायर कर मोडिफिकेशन की मांग की जा रही है और इसी के चलते आशंका जताई जा रही है कि न्यायालय चुनाव को एक बार फिर टाल सकती है।
यदि जून माह में चुनाव हुए तो दावेदारों को अभी से अपनी दावेदारी पेश करनी होगी और जनता के बीच अपनी सक्रियता दिखानी होगी, इसलिए कुछ नए नवेले तो कुछ पुराने नेता अब पार्टी कार्यक्रम से लेकर जनता के बीच चमकते कुर्ता पहनकर दिखाई देंगे ।

Subscribe to my channel



