अव्यवस्थाओं का अम्बार, कैसे हॉकर्स में शिफ्ट हाथ ठेला

ग्वालियर : ग्वालियर नगर निगम लगातार हार्डिंग लगाकर ग्वालियर के बदलने की बात करके वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहा है , लेकिन नगर निगम प्रशासन द्वारा धरातल पर कितना कार्य किया जा रहा है यह हकीकत का पता जब लगेगा तो पैरों तले जमीन खिसक जाएगी ।
ऐसा ही मामला पद्मा स्कूल के सामने बने नेहरू पार्क के बगल वाले महिला हॉकर्स जोन का है, जहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है, टाइल्स सीट टूटी हुई पड़ी हुई है , तो वहीं कुछ दिन पूर्व नगर निगम प्रशासन की ओर से बाउंड्री वाल की पुताई कराई गई जो कि इतनी घटिया है जैसे पुताई वर्षों पहले कराई गई हो, इतना ही नहीं सामने की दीवाल पर पुताई ही नहीं कि गई है । ठेकेदार ने कार्य में लीपापोती कर इतिश्री कर ली लेकिन क्या नगर निगम के आला अफसर हकीकत को जमीन पर जाकर कर देखेंगे और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे शायद नहीं । प्रशासन के द्वारा रोड किनारे लगने वाले हाथ ठेला वालों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि वे अपने ठेले इस हॉकर्स में शिफ्ट कर ले लेकिन अव्यवस्थाओं के चलते हाथ ठेला वाले यहां अपने ठेलों को शिफ्ट करने के लिए तैयार नहीं हैं ।

Subscribe to my channel



