ज्योति धाकड़ बनीं शिवपुरी कांग्रेस की जिलाध्यक्ष

पोहरी के पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं पूर्व जिलाध्यक्ष शिवपुरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एड. लक्ष्मीनारायण धाकड़ की पुत्र वधू ज्योति भोलू धाकड़ निवासी मारोरा खालसा को महिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में महिला कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाया गया है । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजमणि पटेल ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मीनारायण धाकड़ की बहू पूर्ब पार्षद ज्योति धाकड़ को शिवपुरी जिले की महिला पिछड़ा वर्ग की कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है । अब से यह नये सिरे से जिले में महिला पिछड़ा बर्ग कांग्रेस की गतिविधियों को संचालित करेंगी । ज्योति धाकड़ ने पिछड़ा वर्ग महिला जिलाध्यक्ष बनने पर देश और प्रदेश के बरिष्ठ नेताओं सहित क्षेत्र के बड़े नेताओं के अलावा शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है । ज्योति की नियुक्ति पर जिले के सभी कांग्रेसजनों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Subscribe to my channel



