नगर परिषद कैलारस” माकपा सचिव ने वार्ड क्रमांक 13 से पार्षद हेतु नामांकन प्रस्तुत किया।

कैलारस – नगर परिषद कैलारस के निर्वाचन में पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नगर सचिव राजेश गुप्ता ने नगर के वार्ड क्रमांक 13 से पार्षद पद हेतु नामांकन सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भरत कुमार को प्रस्तुत किया। माकपा स्थानीय निकाय के निर्वाचन में वैकल्पिक नीतियों को प्रस्तुत करने के लिए, सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ, संपत्ति कर से लेकर विभिन्न कारों की बढ़ोतरी के विरुद्ध संघर्ष को आगे बढ़ाने तथा युवाओं को रोजगार, पेयजल ,स्वच्छता सहित जन समस्याओं के निराकरण के लिए चुनाव के मैदान में है। अभी तक उजाडे गए दुकानदारों के पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। सब्जी मंडी से लेकर अन्य मार्कीट्स के पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इन मुद्दों पर जन संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए ही माकपा चुनाव के मैदान में है। माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अशोक तिवारी ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने नगरीय निकायों में अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली लागू की है। इससे धनवल बाहुबल और सत्तावल का प्रभाव पड़ेगा। इसके चलते जनता के बास्तविक प्रत्याशी प्रतिनिधि परिषद में नहीं पहुंच पाएंगे। लूट , खसौट बढ़ेगी। उन्होंने अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली का पुरजोर विरोध किया है।अच्छे संघर्षशील ईमानदार प्रत्याशियों खासतौर से माकपा के अभ्यर्थियों को जिताने की अपील की है।

Subscribe to my channel



