बड़वानी कलेक्टर की अभिनव पहल,गरीब महिला का कराया इलाज

खबर कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के शब्दों में
ये तलबाडा बुजुर्ग बड़वानी की आदिवासी महिला है, इसके परिवार में इसके अलावा एक छोटी बच्ची है, इसके पेट में एक बड़ी गठान होने से गाँव के शेखर चौहान इसे कल मेरे पास लेकर आए, शासकीय अस्पताल में इलाज की व्यवस्था नहीं होने से
मैंने इन्हें इंदौर ले जाने की कहा गया, जिसका व्यय शासन की ओर से दिलाने का आश्वासन दिया गया। और आज निजी अस्पताल मनोरमा हॉस्पिटल में मेरे द्वारा डायलिसिस मशीन का उद्घाटन करने के बाद मैंने इस महिला के बारे में अस्पताल संचालक से चर्चा की , इत्तफ़ाक़ से श्री शेखर चौहान इस महिला के साथ इसी अस्पताल में पहले से ही थे, तत्काल महिला की समक्ष में लाया गया, मेरे आग्रह पर अस्पताल संचालक द्वारा इस महिला के सारे इन्वेस्टिगेशन कराए गए, प्रारम्भिक जाँच में उसको इसे कैन्सर होना पाया गया। इसके ऑपरेशन सहित सभी खर्चे अस्पताल संचालक वहन करेंगे, हॉस्पिटल में ही रखेंगे , उस महिला के शेष जीवन का समस्त खर्च अस्पताल संचालक वहन करेंगे। ऐसा आश्वासन मुझे दिया गया है। मुझे उम्मीद है कि ऑपरेशन के बाद ये महिला ठीक हो जाएगी। अस्पताल संचालक श्री सुनील शर्मा का बहुत बहुत आभार , जिनके द्वारा मेरे कहने पर पीड़ित की सेवा में अपना कदम बढ़ाया। जो असहाय महिला के सहयोग के लिए आगे आए । शेखर चौहान का भी धन्यवाद जो कल से ही इस महिला के इलाज के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
खबर साभार : कलेक्टर श्री वर्मा के फेसबुक पेज से

Subscribe to my channel

