ये क्या बोल गए विजयवर्गीय……

इंदौर में पढ़ने वाले जोबट के बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम रखा गया था। इसमें कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि रमेश मेंदोला की समानांतर सरकार चलती है। जो काम सरकार नहीं कर पाती, वो मेंदोला कर देते हैं।दरअसल रमेश मेंदोला इंदौर की विधानसभा क्रमांक 2 से विधायक हैं। वे विजयवर्गीय के अभिन्न साथी माने जाते हैं। मेंदोला के लिए ही कैलाश विजयवर्गीय दो नंबर की सीट छोड़कर महू से चुनाव लड़े थे। दो नंबर को भाजपा के गढ़ से ज्यादा कैलाश-रमेश का गढ़ कहा जाता है।
विधायक रमेश मेंदोला को लेकर पहले भी सियासत गर्मा चुकी है। रिकॉर्ड मतों से जीतने के बाद ये कयास लगाए गए थे कि उनको मंत्री बनाया जाएगा लेकिन शिवराज-कैलाश के राजनीतिक रिश्तों के चलते मेंदोला हर बार मंत्री पद से वंचित रहे। पिछली बार जब मंत्रिमंडल तय हो रहा था तब भी मेंदोला का नाम लगभग तय माना जा रहा था लेकिन अचानक उनका नाम कट गया जिसे लेकर खूब चर्चा हुई थी।

Subscribe to my channel



