एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के टाइम टेबल में हुआ बदलाव

मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही लोक शिक्षण संचालनालय ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर समय सारणी में बदलाव किया है। वही शिक्षण संचालनालय ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल भी घोषित कर दिए हैं। इस बार 10वीं परीक्षा फरवरी 2022 में आयोजित की जाएगी।
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर मंत्री इंदर सिंह परमार ने बड़ी जानकारी दी है। मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि अगले सत्र 2022-23 की दसवीं की वार्षिक परीक्षा में विद्यार्थियों के हर गतिविधि के नंबर उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसमें खेल समेत अन्य बिंदु शामिल रहेंगे। साथ ही मंत्री ने विभागीय कार्य योजना बनाने के निर्देश भी दे दिए।
दरअसल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल के समय में बदलाव किया गया है। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर 10:00 बजे से आयोजित की जाएगी। बता दें कि हर वर्ष बोर्ड परीक्षा का आयोजन प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होता था। वहीं इस बार कोरोना संक्रमण और ठंड के मौसम को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा फरवरी में ही आयोजित करने की तैयारी की है। वहीं इसके समय को सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक रखा गया है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल का कहना है कि जारी टाइम टेबल के मुताबिक 10वीं की बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक आयोजित की जाएगी जबकि 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी। वहीं फरवरी को ठंड का महीना देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए बोर्ड ने परीक्षा का समय 10:00 बजे से रखना उचित समझा है। दरअसल छात्रों को किसी भी तरह के इंफेक्शन होने पर कोरोना की समस्या बढ़ सकती है। जिसको देखते हुए माशिमं द्वारा यह निर्णय लिया गया है। संभव है कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा सुबह 10:00 बजे से आयोजित की जा रही है।
प्रायोगिक परीक्षा पर आई बड़ी अपडेट
इसके अलावा एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं बारहवीं की नियमित छात्रों की परीक्षाएं उनके स्कूल में 12 फरवरी से 25 मार्च तक के बीच आयोजित की जाएगी। स्वाध्याय छात्रों को उनके आवंटित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक संचालित की जाएगी। छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्र अध्यक्ष से संपर्क कर जानकारी देना अनिवार्य होगा।

Subscribe to my channel



