ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़भोपालमध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री ने की खाद को लेकर समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में कहा कि आज मैंने फिर से खाद की उपलब्धता की समीक्षा की है। कल मैंने किसान भाइयों को कहा था कि 31 अक्टूबर तक खाद की 31 रेक आएंगी। लेकिन अब 32 रेक आ रही हैं । किसान भाई आश्वस्त रहें, हम पूरी ताकत से खाद की व्यवस्था में लगे हैं। भारत सरकार का लगातार सहयोग मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि मैं लगातार भारत सरकार के संपर्क में हूं। आज मेरी फर्टिलाइजर मंत्री श्री मनसुख मंडाविया जी से चर्चा हुई है। उन्होंने नवंबर के लिए भी मुझे आश्वस्त किया है। मध्यप्रदेश को जो खाद चाहिए उसे वह उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने आगे यह भी कहा कि आज मैंने कड़े निर्देश दिए हैं कि खाद की कालाबाजीर करने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। चिंता करने की जरूरत नहीं है, धैर्य रखें ।

Subscribe to my channel



