कलेक्टर वर्मा सहित अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास दिवस पर 101 रक्त दाताओं ने किया रक्तदान
दिव्यांग जनों के साथ साथ 5 जोड़ों ने भी रक्तदान शिविर में किया रक्तदान

बड़वानी : एक बार फिर आकांक्षी जिला बड़वानी में आमजन का विकास की ओर तेजी से बढ़ते कदम का जज्बा दिखाई दिया। अवसर था अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास दिवस पर जिला रेडक्रास सोसाइटी बड़वानी के द्वारा आशा ग्राम ट्रस्ट में आयोजित रक्तदान शिविर का। जैसे ही प्रातः 9 बजे शिविर प्रारंभ हुआ सबसे पहले कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वमार्, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल कुमार डामोर सहित एसडीएम श्री घनश्याम धनगर, सीएमओ श्री कुशल सिंह डोडवे, सहायक संचालक अजय कुमार गुप्ता, समाजसेवी कृष्णा गोले, डीएसपी श्री कुंदन सिंह मंडलोई ने सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया।
देखते ही देखते रक्तदान करने वाले लोगो का जज्बा चिलचिलाती धूप में भी दिखाई दिया। लोग सेवा का जज्बा संजोए बड़वानी के सिकल सेल से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए रक्तदान करने के लिए आने लगे। शिविर में दिव्यांगजन भी किसी से पीछे नहीं रहे उन्होंने एकल रक्तदान के साथ-साथ सपत्नी भी आकर रक्तदान किया।
वही भाजपा के आईटी सेल प्रभारी श्री संतोष मुलेवा ने भी धर्मपत्नी श्रीमती विनीता मुलेवा के साथ पहुंच कर रक्तदान कर सिकलसेल से ग्रसित दिव्यांग भाई-बहनों के लिए रक्तदान की अलख जगा कर यह बता दिया की दिव्यांगजन भी रक्तदान कर सकते हैं।
इन दम्पत्तियों ने किया रक्तदान
बुरहानपुर में पोस्टेड श्री विष्णु यादव ने कलेक्ट्रेट बड़वानी में पदस्थ श्रीमती संगीता यादव, श्री राजेंद्र सोनी एवं श्रीमती दिव्या सोनी, नेहरू युवा केंद्र के श्री नितेश कुमार सोनी व उनकी पत्नी श्रीमती माही सोनी ने भी रक्तदान कर जिला ब्लड बैंक के रक्त कोष में आपूर्ति करने में अपनी भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष श्री शिवराज सिंह वर्मा ने बताया जिले के चहुंमुखी विकास के लिए सभी के समन्वित प्रयासो की हर दिशा में बहुत आवश्यकता है। चाहे वह ब्लड बैंक में रक्त आपूर्ति की बात हो या शासन की योजना को घर-घर तक पहुंचाने की सभी को साझा प्रयास करना नितांत आवश्यक है।
एसडीएम एवं जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव श्री घनश्याम धनगर ने बताया रक्तदान शिविर में 101 लोगों ने रक्तदान कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया। शिविर में तहसीलदार श्रीमती आशा परमार, सिविल सर्जन डॉ अरविंद सत्य, जिला ब्लड बैंक के पैरामेडिकल स्टाफ, जिला प्रशासन के पदाधिकारी कर्मचारी एवं आमजन ने बढ़-चढ़कर सिकलसेल पीड़ितों के लिए रक्तदान किया।
उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी रक्तदान के लिए पहुंचे जिसमें सिलावद, तलवाड़ा बुजुर्ग, चाचरिया पाटी के ग्रामीणों ने भी रक्तदान किया। सभी रक्त दाताओं को जिला रेडक्रास सोसाइटी बड़वानी के द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। शिविर में प्रशासन के पदाधिकारियों को आशाग्राम ट्रस्ट के कार्यकर्ता, शिवकुंज के स्वयंसेवक, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के पदाधिकारी का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।

Subscribe to my channel



