सीएनजी के मामले में देश आत्म निर्भर होगा – डॉ. मिश्र
गृह मंत्री ने सीएनजी पंप का किया शुभारंभ

मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि सीएनजी गैस के मामले में भारत आत्म निर्भर बनेे इसके लिए देश के प्रधानमंत्री की मंशानुरूप देश में एथेनाल प्लांट भी प्राथमिकता के साथ स्थापित किए जा रहे है। जिससे वाहनों में को पर्याप्त सीएनजी मिल सके।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र शनिवार को ग्वालियर झांसी हाईवे पर 29वीं वटालियन विशेष सशत्र बल दतिया सीएनजी गैस फिलिंग स्टेशन के लोकापर्ण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में 29वीं वटालियन विशेष सशत्र बल के कमांडेट श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनधि एवं विशेष सशत्र बल के अधिकारी एवं जवान आदि उपस्थित थे। गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने इस मौके पर सीएनजी पंप शुरू होने पर बधाई एवं शुभकांमनाएं दी।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वाहनों की संख्या को देखते हुए डीजल एवं पेट्रोल बाहर से बुलाना पड़ता है। जिससे बार-बार दाम बढ़ने के कारण हम सभी के सामने समस्या आती है। इसी समस्या को देखते हुए सीएनजी की अधिक मांग बढ़ने लगी है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप देश में एथेनाल के प्लांट प्राथमिकता के आधार पर स्थापित किए जा रहे है। जिससे आने वाले समय में सीएनजी के मामले में देश आत्म निर्भर होगा। उन्होंने कहा कि ग्वालियर एवं झांसी के बीच दतिया एक मात्र सीएनएजी गैस फिलिंग पंप होने के कारण इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर से गुजरने वाले वाहनों को सीएनजी गैस की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।
गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि नगरीय निकाय के निर्वाचन होने के बाद परिषद द्वारा क्षेत्र की पानी समस्या का भी निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। इस अवसर पर वाहिनी के उपनिरीक्षक एवं जवानों का सम्मान किया गया।

Subscribe to my channel



