वरदान कंपनी को मिला प्राइड ऑफ सेंट्रल इंडिया अवार्ड

27 अक्टूबर को दिल्ली में दैनिक भास्कर समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री नितिन गड़करी जी ( केन्द्रीय मन्त्री भारत सरकार ) के कर कमलों द्वारा प्राइड ऑफ सेंट्रल इंडिया अवार्ड ( PRIDE OF CENTRAL INDIA AWARD ) से उज्जैन की कम्पनी वरदान बॉयोटेक प्राइवेट लिमिटेड को अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। उक्त कंपनी भाजपा नेता और समाजसेवी लोकेंद्र सिंह राजपूत की है, कंपनी लंबे समय से किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध करा रही है । कार्यक्रम का मुख्य स्लोगन था “जिन्होंने बड़ाया हे प्रदेश का मान, हम कर रहे हें उनका सम्मान” ।
अवार्ड प्राप्त करने पर वरदान परिवार ने इस गौरव एवं सम्मान के लिए भास्कर समूह को सादर धन्यवाद धन्यवाद दिया है इसके अलावा कंपनी के मालिक लोकेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि मैं वरदान परिवार के उन सभी किसान भाइयों , क्रेतागण , विक्रेता गण , साथियों , कर्मचारियों , कृषि विभाग , बीज प्रामाणिकरण संस्था के अधिकारियों को जो शुरूआत से लेकर आज तक के इस सफ़र में कम्पनी के साथ किसी भी रूप में हिस्सा रहे है या उनका योगदान रहा है, को सादर प्रेम एवं धन्यवाद अदा करता हूँ। यह मान – सम्मान वरदान परिवार को नए आयाम प्रदान करने में पूरा सहयोग प्रदान करेगा।

Subscribe to my channel



