जिले में भी 1 अगस्त से प्रारंभ हुआ आधार डाटा संग्रहण का कार्य
कलेक्टर ने बैठक के दौरान अपने समक्ष करवाये अधिकारियों के आधार डाटा का कार्य

बड़वानी :. राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में भी 1 अगस्त से मतदाताओं के आधार डाटा संग्रहण का कार्य प्रारंभ हो गया है। इस कार्य का शुभारंभ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सबसे पहले स्वयं के मोबाईल से स्वयं का आधार डाटा सत्यापन का कार्य करके की। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थिति अधिकारियो एवं वीडियों कांफे्रंसिंग के माध्यम से जुड़े अधिकारियों को बताया कि किस प्रकार वे वोटर हेल्प लाईन एप के माध्यम से अपने आधार डाटा का कार्य स्वयं कर सकते है। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों के आधार डाटा संग्रहण कार्य अपने समक्ष करवाया।
आधार डाटा संग्रहण की जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया कि गुगल प्ले स्टोर पर जाकर वोटर हेल्प लाईन एप डाउनलोड करे, उसके पश्चात् मोबाइल नंबर डालकर वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण करे। वेरीफिकेशन के पश्चात् एप में फार्म 6बी को सिलेक्टर कर अपना वोटर कार्ड नंबर डाले, वोटर कार्ड नंबर डालते ही ईपिक कार्ड में दर्ज जानकारी आपके समक्ष आ जायेगी। उस जानकारी में नीचे की ओर अपना आधार कार्ड नंबर डालकर सबमिट करे। तत्पश्चात् आपका आधार कार्ड वोटर कार्ड में जुड़ जायेगा।
आयोजित इस बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, चारो विधानसभा के ईआरओ तथा एईआरओ सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे ।

Subscribe to my channel



