मैं सरकार नहीं चलाता परिवार चलाता हूं : शिवराज सिंह
नरवर में रमेश खटीक और सुरेश धाकड़ के समर्थन में की सयुंक सभा

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते नेता प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इसके चलते जनसभा को संबोधित करते हुए नेताओं के बीच विपक्ष के लिए जुबानी हमले तेज हो जाते है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि आखिरकार कांग्रेस को जमकर कोसा, उन्होंने कहा कि मैंने भाई बनाकर सरकार चलाई है और लाडली लक्ष्मी योजना से लेकर लाडली बहन योजना भी बनाई है , लाडली बहन जैसी योजना कोई मुख्यमंत्री नहीं बल्कि एक भाई ही बना सकता है । सीएम ने महिलाओं और बेटियों के लिए योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मैंने कांग्रेस के फैलाए झूठ को नकारते हुए लाडली बहना का पैसा पहले ही डाल दिया है। सीएम बोले कि फिलहाल मैं 1.32 करोड़ बहनों का भाई हूं और बहनें जुड़ जाने पर डेढ़ करोड़ लोगों का भाग्यशाली भाई हो जाऊंगा। प्रदेश में बहन बेटियों के लिए योजना ,किसान सम्मान निधि, 450 रु में सिलेंडर, बिजली बिल और सेल्फ हेल्प ग्रुप की हर बहन को लखपति बनाने और विधानसभा में 10-10 सीएम राइज स्कूल बनाने की बात भी कहीं। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. राज्य में बीजेपी और कांग्रेस की कांटे की टक्कर है, इसलिए दोनों दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है । पोहरी के नरवर में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “कमलनाथ जी पानी पी-पीकर रोज मुझे कोसते हैं । इस दौरान सीएम ने कहा, मैंने तय किया है कि अगले पांच साल में हर बहन को लखपति दीदी बनाऊंगा। इसका मतलब जिसकी सालभर में एक लाख रुपये की कमाई हो । ये तब होगा जब 10 हजार रुपये महीने कमाएं । आज 15 लाख दीदी बन चुकी हैं शिवराज ने कहा कि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में सवा साल सरकार चलाई, लेकिन कभी गरीब भाई-बहनों को कुछ नहीं दिया । खुद हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर में चलते हैं, जनता जाए कहीं भी, लेकिन हम हर महीने अपनी बहनों के खाते में रुपये डालते हैं ।

Subscribe to my channel



