अस्पताल के लिए अंडर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही।

कैलारस – ब्रॉड गेज निर्माण का कार्य नगर कैलारस में द्रुत गति से जारी है। नगर के वार्ड क्रमांक 1,2, 3, 5,6 व 7 की बहुमत आबादी के लिए अस्पताल जाने के लिए ब्रॉड गेज का निर्माण होने के बाद रास्ता पूरी कर बंद हो जाएगा। ऐसी स्थिति में पूर्व से जारी परंपरागत मार्ग, कृष्ण मार्ग के सामने अंडर ब्रिज बना कर रास्ता बनाया जाए। यह मांग मोहल्ला वासियों द्वारा की जा रही है। पूर्व में कई ज्ञापन दिए गए हैं। परंतु कोई सुनवाई नहीं है। अब क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी गई है। क्रमिक भूख हड़ताल के दूसरे दिन सर्वश्री ओमप्रकाश श्रीवास , रतनलाल शाक्य, बृजराज जाटव, रमेश प्रजापति बैठे। उन्हें बताने के लिए बड़ी संख्या में मोहल्ला वासी भूख हड़ताल स्थल पर एकत्रित हुए और उन्होंने एकजुटता प्रकट की एकजुटता प्रकट करने वालों में सर्व श्रीमती सलमा खान, मिथिलेश श्रीवास,सुनीता जाटव, ममता शाक्य, मुन्नी जाटव आदि उपस्थित रहे।
यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा आम जनता ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि हजारों आबादी के हित को दृष्टिगत रखते हुए अस्पताल जाने के रास्ते के लिए अंडर ब्रिज के निर्माण की कार्रवाई की जाए।

Subscribe to my channel



