मध्य प्रदेशमुरैना
जिला मुख्यालय पर ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ की शपथ 31 अक्टूबर को दिलाई जायेगी
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर को जिले में स्व. सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप मनाया जाना है। -

कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने बताया कि जिला मुख्यालय पर ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के अवसर पर शपथ दिलाई जायेगी। एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिये राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों तथा अन्य एजेंसियों द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन किया जायेगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में आयोजित किया जायेगा। जिसमें साइकल एवं मोटर सायकिल रैलियों का आयोजन किया जायेगा।
–
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम बेवकास्ट किये जायेंगे, ताकि सभी आमजन इस कार्यक्रम को देख सकें। इससे राष्ट्रीय एकता और आजादी का अमृत महोत्सव के संदेश को पूरे देश में प्रसारित करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये।

Subscribe to my channel



