गांव में सामुदायिक स्वच्छता परिसर की सुविधा मिलने से खुले में शौच से मिली मुक्ति

दतिया : जिले की सेवढ़ा जनपद पंचायत के ग्राम बस्तूरी में सामुदायिक स्वच्छता परिसर बन जाने से गांव में आयोजित होेन वाले विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यो में आने वाले नाते रिश्तेदारों को अब खुले में शौच से मुक्ति मिली है।
दतिया जिले की सेवढ़ा जनपद पंचायत के ग्राम वस्तूरी में वैसे तो आमतौर पर सभी घरों में व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। लेकिन गांव में धार्मिक एवं सामाजिक आयोजित होने वाले सामूहिक कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान ग्रामीणों को शौच के लिए बड़ी परेशानी होती थी। लेकिन गांव में सामुदायिक स्वच्छता परिसर बन जाने से अब लोगों को काफी सहूलियत मिलने लगी है और लोग इसका उपयोग भी कर रहे है। गांव की श्रीमती सुक्की पत्नि जयसिंह चौहान, अनुज पुत्र लल्लू चौहान, श्रीमती साधना पत्नि अरविन्द चौहान और करू पुत्र माधव सिंह द्वारा गांव में निर्माण किए गए सामुदायिक स्वच्छता परिसर की काफी सराहना की है और कहा कि सामुदायिक स्वच्छता परिएसर बन जाने से गांव में साफ-सफाई के साथ-साथ खेतों एवं खुले में शौच करने से लोगों को मुक्ति मिली है। गांव के सरपंच एवं सचिव ने बताया कि सामुदायिक स्वच्छता परिसर की साफ-सफाई व व्यवसथा हेतु नियमित सफाईकर्मी को भी रखा गया है। जिससे सामुदायिक स्वच्छता परिसर की स्वच्छ परिसर के रूप पहचान बन गई है।

Subscribe to my channel



