ग्वालियर में मरीज की मृत्यु के बाद बिल को लेकर परिजनों ने किया हंगामा

ग्वालियर : बीईएमआर अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने बिल को लेकर हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप था कि मरीज की मृत्यु पहले ही हो गई थी, लेकिन बिल बढ़ाने के चक्कर में चिकित्सकों मरीज को वेन्टीलेटर पर रखे रहे । भिंड निवासी अतर सिंह उम्र 30 साल को सीने में दर्द की शिकायत के चलते बीआईएमआर अस्पताल में शुक्रवार की शाम को भर्ती किया था।
मरीज के परिजन अखिलेश का कहना था कि अतर सिंह की हालत नाजुक थी, इस पर चिकित्सकों ने कहा कि ह्दय में कुछ परेशानी है, इसलिए एंजियोग्राफी करना पड़ेगी। लेकिन सात हजार की होने वाली एंजियोग्राफी के लि दस हजार रुपए मांगे गए। इसके अलावा 50 हजार रुपए भी भर्ती के दौरान जमा कराए गए। लेकिन डेढ़ घंटे बाद आकर बताया कि मरीज की मौत हो चुकी है। जब अतर सिंह का शव मांगा तो अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि पहले बिल चुकता कर दीजिए तब शव मिलेगा। अस्पताल प्रबंधन की ओर से उन्हें 1 लाख 55 हजार रुपये का बिल थमा दिया। जिसमें 40 हजार रुपए चिकित्सक की बिजिट बताई गई और 60 हजार रुपये किसी मशीन से जांच बताई गई। अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि 1 लाख 5 हजार जमा करो और शव ले जाओ। इसको लेकर परिजनों ने हंगामा करते हुए बिल देने से इंकार कर दिया और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि देर रात 11.30 बजे परिजनों को शव दिया गया।
उधर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि परिजनों को जो बिल दिया गया था, उसकी पूरी जानकारी भी दी गई थी। लेकिन बिल न देने के चक्कर में परिजनों ने अस्पतालल में हंगामा करते हुए चिकित्सकों के साथ भी अभद्रता की। इसलिए मामले की शिकायत थाने में की जाएगी और बकाया बिल भी परिजनों से लिया जाएगा ।

Subscribe to my channel



