जयारोग्य हॉस्पिटल में RFID पार्किंग शुरू होने से वाहन चोरी पर लगेगा अंकुश

ग्वालियर : जयारोग्य अस्पताल में अब वेबजह वाहनों की एंट्री नहीं हो सकेगी क्योंकि उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद अब हर वाहन को RFID पार्किंग सिस्टम से गुजरना पड़ेगा । अस्पताल प्रबंधन ने टेंडर के जरिए पार्किंग का ठेका 3 साल के लिए 70 लाख में टीडी क्लीनटेक कंपनी को दिया है । इस पार्किंग में विशेष बात यह है कि पार्किंग स्थल पर पार्किंग चार्ज है ना देते हुए यह चार्ज अब गेट पर ही देना होगा । गेट पर वाहन की एंट्री होते समय RFID सिस्टम द्वारा कंप्यूटर जनरेटर स्लिप दी जाएगी जिसे अस्पताल कैंपस से बाहर निकलते समय वापस करने के बाद नियत शुल्क का भुगतान करना होगा । कई बार देखा गया है कि जयारोग्य अस्पताल में वाहनों के चोरी होने की घटनाएं होती रही है । आरएफआईडी पार्किंग सिस्टम शुरू होने के बाद अब चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा, क्योंकि वाहन प्रवेश के समय आरएफआईडी सिस्टम से जनरेटर पर्ची दी जाएगी और निकासी के समय वही पर्ची दिखानी होगी , ऐसे में कोई वाहन चोरी कर बिना पर्ची के बाहर वाहन को नहीं ले जा पाएगा ।
मरीजों को छोड़ने वाले वाहनों के लिए ये है प्रावधान
इसके अलावा आरएफआईडी व्यवस्था में यह भी प्रावधान रखा गया है कि मरीज को छोड़ने वाले वाहनों से शुल्क नहीं लिया जाएगा लेकिन साथ ही यह शर्त पर कि उसे 30 मिनट के भीतर कैंपस से बाहर निकलना होगा यदि वह वाहन 30 मिनट में कैंपस से बाहर नहीं निकलेगा तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा । अस्पताल कैंपस के मुख्य द्वार से एंट्री और निकासी रखी गई है, इसके अलावा माधव डिस्पेंसरी के एक गेट से एंट्री जो दूसरे से एग्जिट रहेगा ।
इनसे नहीं लिया जाएगा शुल्क
स्टाफ के लिए पार्किंग निःशुल्क रखी जाएगी लेकिन पार्किंग का नियत स्थान तय किया गया है । इसके अलावा बीपीएल कार्ड धारक , सीनियर सिटीजन , आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए भी यह व्यवस्था निशुल्क रखी गई है ।
इनका कहना है
उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आरएफआईडी व्यवस्था शुरू की गई है , जिससे अस्पताल परिसर में अनावश्यक वाहनों का प्रवेश रुकेगा और वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा ।

डॉ. आर. के. एस. धाकड़
अधीक्षक जेएएच

Subscribe to my channel



