बड़ौनी में 20 करोड़ की लागत का सीएम राईज स्कूल शुरू होगा – डॉ. मिश्र
संयुक्त तहसील भवन में तहसीलदार नियमित रूप से बैठेंगे गृह मंत्री ने 5 करोड़ 63 की लागत के संयुक्त तहसील भवन का किया लोकार्पण

दतिया, मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि बड़ौनी की पहाड़ी पर 20 करोड़ की लागत से सीएम राईज स्कूल शुरू किया जायेगा। इसके साथ ही तहसील भवन शुरू होने से अब तहसीलदार नियमित रूप से बैठकर अपना कार्य संपादित करेंगे। बड़ौनी तहसील के लोगों को अब अपने कार्यो के लिए दतिया जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र रविवार को नगर पंचायत बड़ौनी में 5 करोड़ 63 लाख की लागत से संयुक्त तहसील कार्यालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय ने की।
गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ौनी में संयुक्त तहसील कार्यालय भवन बन जाने से अब तहसीलदार इसी भवन में बैठकर अपना कार्य संपादित करेंगे। इसके साथ ही प्रति गुरूवार को एसडीएम भी उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। उन्होंने कहा कि बड़ौनी में राजाओं द्वारा पहाड़ियों पर बनाये गए भवनों की तर्ज पर बड़ौनी में पहाड़ियों पर विभिन्न शासकीय कार्यालयों के भवनों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संयुक्त भवन के पास ही मेडीकल कॉलेज का छात्रावास भवन भी बनाया गया है। पहाड़ी पर ही 20 करोड़ की लागत का सीएम राईज स्कूल भवन का भी निर्माण किया जायेगा। गोविन्दपुर में 40 हैक्टेयर क्षेत्र में पुलिस ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूल शुरू किया जायेगा। डॉ. मिश्र ने कहा कि संयुक्त तहसील कार्यालय भवन बन जाने से अब बड़ौनी तहसील के गांव के लोगों को अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु अब दतिया जाने की आवश्यकता नहीं होगी। बड़ौनी में ही बैठकर अधिकारी उनकी समस्याओं को सुनेंगे और उनके निराकरण की कार्यवाही करेंगे।
उन्होंने कहा कि बड़ौनी का नाम पूरे प्रदेश में जाना जाने लगा है। बड़ौनी नगर निकाय एक ऐसी नगर निकाय है। जहां सभी 15 वार्डो में भाजपा के पार्षद निर्वाचित हुए। उन्होंने कहा कि दतिया का तेजी से विकास हो इसके लिए उनके द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है। लेकिन दो वर्ष कोरोना के कारण एवं डेढ़ वर्ष पूर्व सरकार के कारण विकास कार्य अवरूद्ध हुए उन रूके हुए कार्यो को तेजी के साथ पूर्ण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश् के प्रधानमंत्री ने हर-घर तिरंगा अभियान के माध्यम से देश में तिरंगे का मान एवं सम्मान बढ़ाया है।
नवनिर्वाचित महिला प्रतिनिधि विकास के कार्य में योगदान दें
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय ने कहा कि 2008 के पूर्व एवं वर्तमान में बड़ौनी क्षेत्र की तस्वीर एवं तकदीर बदली हुई दिखाई दे रही है। इसका श्रेय क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के गृह मंत्री को है। गृह मंत्री के नेतृत्व में जिले में जो विकास हुआ है इस प्रकार का विकास संभाग के किसी अन्य जिले में देखने को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भिण्ड़-दतिया संसदीय क्षेत्र में अनेकों धार्मिक एवं पर्यटन स्थल होने के कारण पर्यटन की अपार संभावनायें है। उन्होंने नवनिर्वाचित महिला प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह आगे आकर विकस की गाथा में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 17 सितम्बर को जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर तक निरंतर जन कल्याण एवं रचनात्मक कार्य किये जायेंगे। जिसमें सभी लोग आगे आकर अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया, पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री धीरू दांगी, उपाध्यक्ष श्री संतोष लशकरी, नगर पंचायत बड़ौनी अध्यक्ष श्री कमलेश अहिरवार, नगर पालिका दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री योगेश सक्सैना, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री बृजेश यादव, श्री विपिन गोस्वामी, श्री अतुल भूरे चौधरी, श्रीमती सावित्री सूत्रकार, श्री पुष्पेन्द्र यादव, श्री राजेन्द्र अहिरवार, श्री संजीव नरवरिया, श्रीमती रशमी कटारे, श्री जीतू कमरिया, श्री बल्ले रावत कलेक्टर श्री संजय कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय, एसडीएम दतिया श्री ऋषि कुमार सिंघई, तहसीलदार बड़ौनी श्री यादव आदि उपस्थित थे।

Subscribe to my channel



