लंपी बीमारी रोकथाम को लेकर ग्वालियर प्रशासन फेल : नम्रता सक्सेना
■ आए दिन हो रही है गोवंश की मौत ■ गोवंश के नाम पर राजनीति करने वालों के होंठ खामोश

ग्वालियर : सनातन संस्कृति में बात अगर गोवंश की की जाए तो कहना मुनासिब होगा कि इस वंश को भगवान की श्रेणी का दर्जा प्राप्त है!
गोवंश उत्थान एवं सुरक्षा को लेकर शासन प्रशासन एवं सफेदपोश धारक मंच से आए दिन भाषण देते हुए नजर आते हैं लेकिन अगर धरातल पर देखें तो देश के कई राज्यों में गोवंश की हालत दर्दनीय है एवं दुखनिए हे!
वही हम अगर बात करें मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की जिसे प्राचीन एवं ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है इस शहर में लंपी बीमारी से गोवंश की मौत निरंतर हो रही है वही ढिंढोरा पीटने वाली नगर निगम एवं जिला प्रशासन की सुविधाएं लाचार आ रही है नजर!
जो काम शासन प्रशासन को करना चाहिए वह कुछ समाजसेवी करते हुए नजर आ रहे हैं जो गोवंश की सुरक्षा के लिए लगे हुए हैं जी जान से वही एसी कमरों में बैठ गोवंश पर राजनीति करने वाले नहीं आ रहे दुख की इस घड़ी में नजर!
करोड़ों रुपए की गौशाला बनकर तैयार है पर लगे हुए हैं ताले और रोड पर भगवान का दर्जा प्राप्त गोवंश दो वक्त की रोटी के लिए मरने को मजबूर!
भगवान श्री कृष्ण को अपने आंचल से दूध पिलाने वाली गौमाता आज शहर का गंदा पानी पीने को मजबूर और गौ माता पर राजनीति करने वाले नेता बिसलेरी का पानी ऐसी चेंबर में पीते हुए आते नजर!
आज गोवंश जिस बीमारी के घर से गुजर रहा है के लिए सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की योजनाएं इस बीमारी से निपटने के लिए चलाई जा रही हैं लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारी इन योजनाओं को पलीता लगाने में लगे हुए हैं क्योंकि भ्रष्ट अधिकारियों में जानवरों के प्रति नहीं है कोई प्रेम भ्रष्ट अधिकारियों की बात तो छोड़ो आए दिन मंच से भाषण देने वाले नेता भी नहीं आ रहे हैं नजर जो सोचनीय एवं दुखनीय है बात है आखिर ऐसे ही पलीता लगाते रहेंगे भ्रष्ट अधिकारी या वास्तव में गोवंश की होगी रक्षा!
या ऐसे ही मंच से झूठे भाषण देते हुए आएंगे राजनेता नजर!
गौरतलब है कि अगर इस स्थिति पर आज ध्यान नहीं दिया गया तो एक वह दिन दूर नहीं जमीन गोवंश की स्राप से मानव भी नहीं रहेगा अछूता!

Subscribe to my channel



