राज्यमंत्री राण्ठखेड़ा की वायरल तस्वीर, जानिए क्यों है तस्वीर चर्चा में

पोहरी : शिवराज सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री और सिंधियाई नेता पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है । लोग अपने अपने हिसाब से तस्वीर को कैप्शन दे रहे हैं तो कुछ लोग कमेंट बॉक्स में इस तस्वीर को लेकर राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ की निंदा भी कर रहे हैं । दरअसल बीते दिनों शिवपुरी के खरई खोरघार का अमर शर्मा नाम का युवा सेना में सेवारत था और वह सेवा के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गया । पूरा क्षेत्र गमगीन था , पोहरी विधायक भी शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित करने गए थे, जिस जगह शहीद का अंतिम संस्कार हो रहा था उससे चंद कदमों की दूरी पर खड़े सुरेश धाकड़ की यह तस्वीर बताई जा रही है ।
यह तस्वीर अंत्येष्टि स्थल की बताई जा रही है और जानकारी के अनुसार अंत्येष्टि स्थल पर राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ को उनके समर्थकों ने घेर लिया था और बातों ही बातों में राजनैतिक वार्तालाप शुरू हो गया और शायद उसी दौरान किसी बात पर राज्यमंत्री को हँसी आ गई और अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और राज्यमंत्री को ट्रोल किया जा रहा है, राजनैतिक विरोधी भी खूब चुटकी ले रहे हैं ।


Subscribe to my channel



