कोविड वैक्सीनेशन में अनुपस्थित कर्मचारियों की रोकी वार्षिक वेतन वृद्धि

श्योपुर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान द्वितीय डोज कवरेज हेतु चलाया जा रहा है, जिसमें आज विकासखंड बडौदा से एएनएम नीलम चौहान उपस्वास्थ्य केन्द्र कुहॉजापुर, विमला सविता एएनएम अजापुरा, रंजना तोमर एएनएम जानपुरा एवं विजयपुर ब्लॉक से अनुसुईया एएनएम मगरदा, लक्ष्मी कोकडे एएनएम पिपरवास, संध्या धुर्वे एएनएम उमरीकलॉ, सीमा तोमर एएनएम बुढेरा, अनीता तिवारी एएनएम गोपालपुरा उपस्वास्थ्य केन्द्र की टीकाकरण अभियान में बिना अवकाश स्वीकृत कराए अपने कार्यस्थल पर अनुपस्थित पाए जाने पर दो वार्षिक वेतन वृद्धि रोकी गई है।
इसी प्रकार सीमा तोमर एवं अनीता तिवारी संविदा एएनएम होने के कारण एक-एक दिन का वेतन काटा गया है । शासन के आदेशानुसार 30 दिसम्बर 2021 तक द्वितीय डोज शेष बचे लगभग 3 लाख लोगों को लगया जाना है। इस उद्देश्य से प्रत्येक टीम को 100 डोज लगाने का लक्ष्य दिया गया है। 60 टीम ऐसी है जिनकी उपलब्धी 50 से कम है उनको कारण बताओ नोटिस दिए गए है।

Subscribe to my channel



