प्रदेश सरकार ने हर गाँव में पहुँचायी है विकास की रोशनी – सहकारिता मंत्री डॉ भदौरिया
• सहकारिता मंत्री ने अटेर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में आयोजित "विकास पर्व" कार्यक्रम को किया संबोधित •. सहकारिता मंत्री ने 704.2 लाख से अधिक लागत के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया द्वारा विकास पर्व अंतर्गत विकासखण्ड अटेर के ग्राम पीपरी में 704.2 लाख की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया।
जिसमें 303.58 लाख की लागत से पीपरी से रमपुरा मार्ग, 285.62 लाख की लागत से नल जल योजना, 1 करोड़ की लागत से शा.उ.मा.वि. के नवनिर्मित भवन, 15 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं कन्या पूजन कर किया गया।
सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया ने विकास पर्व कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणजनों और मातृशक्तियों को संबोधित करते हुए ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश में एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में विकास की गंगा बहा दी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण और विकास के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन विकासमूलक और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर के पिछड़े व्यक्ति तक पहुंचाकर उसे विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम सरकार द्वारा निरंतर किया जा रहा है।
सहकारिता मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि वर्ष 2024 तक कोई भी गरीब झोपड़ी में नहीं रहेगा, हर गरीब अपने पक्के घर में रहेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् वर्ष 2024 तक हर गरीब का पक्का घर होगा और जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत हर घर टोंटी वाले नल से पानी पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि जिले का हर गांव आत्म निर्भर हो इसके लिए हम सबको शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए आर्थिक स्वावलंबी होना होगा। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं पर गहन प्रकाश डालते हुए कहा कि गांव का एक भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे। यही हम सबका ध्येय है। उन्होंने गांव में मुहैया कराई जा रही बुनियादी सुविधाओं को भी रेखांकित किया जिसमें मुख्य रूप से सड़क, बिजली, पानी व खेती के क्षेत्र में हुए नवाचारों के संबंध विस्तार से जानकारी दी।
सहकारिता मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने हर गरीब के आँसू पोछने का कार्य किया है। हर गाँव में विकास की रोशनी पहुँचायी है। मध्यप्रदेश आज बीमारू राज्य नहीं बल्कि एक विकसित राज्य की श्रेणी में आ खड़ा हुआ है। विकास की इस गाथा में किसी एक व्यक्ति को श्रेय दिया जाना हो तो नि:संदेह उसका श्रेय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को जाता है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील मुख्यमंत्री जी ने गरीबी उन्मूलन, कुपोषण, गरीब बेटियों के विवाह और जिनका कोई नहीं है उनके लिये संबल जैसी अभूतपूर्व योजनाएँ बना कर और सफलता से क्रियान्वित कर जरूरतमंदों को लाभान्वित किया है। आज प्रदेश बिजली, पानी, सड़क के साथ जैविक खेती में भी अग्रणी है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार द्वारा हर समाज को सशक्त और सक्षम बनाने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुविधा हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न प्रकार की योजनाएं प्रारंभ की हैं। यह अपने आप में एक अनोखा उदाहरण है। उन्होंने योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि उज्जवला योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना और अब लाड़ली बहना योजना शुरू की है। लाड़ली बहना योजना की राशि को बढ़ाकर आगामी समय में 3 हजार रूपये तक किया जायेगा। आजीविका मिशन द्वारा हर बहन की आमदनी कम से कम 10 हजार रूपये प्रतिमाह किये जाने के लिये कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य सुविधाओं का एटीएम है जो कार्ड दिखाकर अब कहीं भी पांच लाख तक का इलाज कार्ड धारक करा
सकते हैं।

Subscribe to my channel



