बिरथरे की प्रेशर पॉलिटिक्स, समर्थकों की बुलाई परामर्श बैठक

पोहरी : विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है एक तरफ भारतीय जनता पार्टी जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ कर रही थी तो वहीं दूसरी तरफ शिवपुरी में पोहरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे अपने समर्थकों को इकट्ठा कर एक परामर्श बैठक कर रहे थे । यह परामर्श बैठक भारतीय जनता पार्टी की जीत के लिए नहीं बल्कि स्वयं के भविष्य को लेकर थी , पूर्व विधायक और राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नरेंद्र बिरथरे ने आज अपने समर्थकों को शिवपुरी के नक्षत्र गार्डन में एक सहभोज पर आमंत्रित किया था और उन्होंने इसे परामर्श बैठक का नाम दिया था । परामर्श बैठक में उन्होंने अपने समर्थकों से राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की और आगामी रणनीति पर सुझाव भी मांगे । वह साफ तौर पर इस बैठक के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी पर अपना जन आधार दिखाकर प्रेशर डालना चाहते हैं ताकि उन्हें 2023 में टिकट मिल सके ।
आपको बता दें कि नरेंद्र बिरथरे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के समर्थक माने जाते हैं और वह पोहरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधायक भी रहे हैं लेकिन वे पिछले दो-तीन चुनाव से पोहरी से टिकट की मांग कर रहे हैं और अब 2023 का आम विधानसभा चुनाव नजदीक है इसीलिए वे अपने समर्थकों को इकट्ठा कर अपनी ही पार्टी पर प्रेशर पॉलिटिक्स करना चाहते हैं। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि टाइगर अभी जिंदा है यानी साफ तौर पर इस बात के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं कि आने वाले वक्त में निर्दलीय या दल बदल कर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं क्योंकि आज की बैठक में साथ तौर पर उनके समर्थको ने उन्हें चुनाव लड़ने के सुझाव दिए थे । उन्होंने आगे यह भी कहा कि क्षेत्र की आम जनता पर, गरीब पर ,किसान पर अत्याचार हो यह नरेंद्र बिरथरे सहन नहीं कर सकता चाहे विधायक बनूं या ना बनूं । उन्होंने इशारे ही इशारों में मौजूदा विधायक सुरेश धाकड़ पर भी कई आरोप लगाए उन्होंने कहा के क्षेत्र में गरीब लोगों को सताया जा रहा है और यह किसी एक समाज या एक वर्ग के साथ नहीं बल्कि सभी वर्ग और जाति के लोगों के साथ घटित हो रहा है ।

Subscribe to my channel



