ओबीसी आंदोलन का दमन, नेताओं कोकिया गिरफ्तार

आज राजधानी भोपाल में ओबीसी महासभा के तत्वाधान में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया गया गिराव करने के लिए प्रदेश भर से बड़ी संख्या में पिछड़ा वर्ग समाज के लोग पहुंचे हैं । पिछड़ा वर्ग के इस आंदोलन मैं कंधे से कंधा मिलाने के लिए जयस और भीम आर्मी ने भी मोर्चा खोला है और दोनों ही वर्गों के लोग भी भोपाल में पहुंचे हैं । मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने इस आंदोलन को दबाने की कोशिश की है । इतना ही नहीं ओबीसी नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है तथा शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है । भोपाल शहर में एंट्री भी नहीं होने दी जा रही है । बाहर से आने वाली बसों को रोककर उनके तमाम पिछड़ा वर्ग कार्यकर्ताओं को रोककर दान में बिठाया जा रहा है । कई लोगों का अभी तक पता नहीं चला कि उनको किस थाने में बिठाया जा रहा है । सरकार और इसी आंदोलन से डाली हुई है ।
आपको बता रहे हैं कि हाल ही में पंचायत चुनाव में ओबीसी को वंचित रखने के उद्देश्य से सरकार और विपक्ष दोनों की मंशा जाहिर हुई है । और इसी को लेकर ओबीसी महासभा ने मांग की है कि नगरी निकाय चुनाव , पंचायत चुनाव से लेकर प्रदेश की सभी भर्तियों में होगी सी को 27% आरक्षण दिया जाए । जब तक 27% आरक्षण नहीं दिया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेंगे और आरक्षण की लड़ाई सड़क पर लड़ी जाएगी और इस लड़ाई में बढ़ते कुनबे को देखकर सरकार डरी हुई दिखाई दे रही है ।

Subscribe to my channel



