जन आशीर्वाद यात्रा में दावेदारों ने दिखाई ताकत, सलोनी सिंह के समर्थकों ने किया भव्य स्वागत

पोहरी । जनआर्शीवाद यात्रा में आज टिकिट के दावेदारों ने शहर और रास्तों को हार्डिंग और बैनर से पाट दिया उनके शक्तिप्रदर्शन की चर्चा रही, सभी ने एक दूसरे से ज्यादा होर्डिंग, बैनर लगाकर आगे निकलने की कोशिश की। दावेदार पोहरी से भाजपा टिकट की अपेक्षा रखते हैं।आज की जनआर्शीवाद यात्रा में वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉ सलोनी सिंह धाकड़ ने भवेड़ पर अपने समर्थकों के साथ के साथ स्वागत किया। उन्होंने भी स्वागत में भारी भीड़ एकत्रित की। जैसे ही जनआर्शीवाद यात्रा वहां आई उन्होंने अपने समर्थकों के साथ उत्साह से भाजपा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल , गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत का स्वागत किया। उन्होंने व उनके समर्थकों ने जमकर फूल बरसाये। यह देखकर यात्रा में चल रहे लोग भी उत्साहित दिखे। इसके बाद जगह जगह पर भाजपा प्रहलाद भारती और नरेंद्र बिरथरे सहित सोनू बिरथरे ने भी अपने समर्थकों की भारी भीड़ के बीच यात्रा का स्वागत किया।

Subscribe to my channel



