इंतजार खत्म, जानें कब होगा पंचायत चुनाव का एलान

लंबे समय से प्रदेश में पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव की बाट जोह रहे लोगों की आंखों में उम्मीद का पानी एक फिर भर आया है, इंतजार करते करते पथराई आँखों के लिए पंचायत चुनाव होना कोई सपने से कम नहीं है । सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव जल्द कराए जाने की संभावनाएं तेज हो गई है। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सुगबुगाहट फिर से तेज हो गई है। दरअसल, राज्य सरकार ने पंचायतों के परिसीमन का काम पूरा कर लिया है। नए परिसीमन के तहत प्रदेशभर में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए करीब 2300 से अधिक नए वार्ड बनाए गए है। जिसकें बाद से प्रदेश में ग्राम पंचायतों की संख्या बढ़कर 22,985 हो गई है। वही 286 ग्राम पंचायत नए परिसीमन में शामिल की गई हैं।
राज्य सरकार द्वारा परिसीमन पूरा करने के बाद अब पंचायत चुनावों की घोषणा होने की संभावनाएं तेज हो गई है। चुनाव आयोग प्रदेश में मतदाता सूची का प्रकाशन 25 अप्रैल तक पूरा करने की तैयारी में है। मतदाता सूची के बाद आरक्षण प्रक्रिया की जाएगी उसके बाद ही पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। मध्यप्रदेश कांग्रेेस ने पंचायतों का परिसीमन पूरा होने के बाद जल्द पंचायत चुनाव कराए जाने की मांग की है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा राज्य सरकार को पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव जल्द कराना चाहिए.।

Subscribe to my channel



