ग्वालियरताजा ख़बरें
जयभान सिंह पवैया से घर जाकर मिले मुख्यमंत्री, राजनीतिक गलियारों में चर्चा…

मुख्यमंत्री डा मोहन यादव आज सायं भोपाल रवाना होने से पहले बजरंगी दादा व पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के यहां सेवा पथ पर पहुंचे। डाॅ मोहन यादव व पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया दोनों एक दूसरे से गले मिले। पवैया ने उनकी भव्य आगवानी भी की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर भी उनके साथ थे।
पवैया के निवास पर मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव के आने की खबर पर भारी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता जमा थे। सभी ने मुख्यमंत्री डा यादव का स्वागत किया। पवैया व मुख्यमंत्री डा यादव ने काफी देर अलग से चर्चा की।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री डा यादव व बजरंगी दादा पवैया पूर्व से ही पारिवारिक मित्र है, दोनों में लगभग 15 मिनट मंत्रणा भी हुई। जिसमें ग्वालियर की राजनैतिक सरगर्मियां फिर गरमा गई है।

Subscribe to my channel



