जौरा में कांग्रेस का टिकट फाइनल, क्या होंगे सियासी समीकरण

कांग्रेस ने अपने करीब 144 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं । जिन लोगों के नाम तय हो चुके हैं उन्होंने चुनावी मैदान में अपना मोर्चा संभाल लिया है तो वहीं दूसरी तरफ अन्य दावेदार कोप भवन में चले गए हैं । कई तो खुलकर बगावत पर उतर आए हैं और पार्टी से इस्तीफा देने वालों की मानों बाढ़ सी आ गई है, जिन लोगों को कांग्रेस की तरफ से टिकट नहीं मिला है क्या वे अपनी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के लिए झंडा और डंडा उठाकर मैदान में मेहनत करेंगे या फिर बगावत कर दूसरे दलों का दामन थाम लेंगे या फिर प्रत्याशी के कदम से कदम मिलाकर साथ चलेंगे या चलेंगे तो साथ में लेकिन भितरघात भी करेंगे । यह सब कयास राजनीतिक गलियारों में शुरू हो चुके हैं , जिन लोगों को टिकट मिल चुका है उनकी तो समझो लॉटरी खुल गई है किंतु अन्य लोगों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है ।
जौरा में कांग्रेस पार्टी ने उपचुनाव में प्रत्याशी रहे पंकज उपाध्याय पर एक बार फिर दांव चल दिया है । अन्य आधा दर्जन से अधिक दावेदार अब घर बैठेंगे या फिर पंकज का साथ देंगे यह तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा , हालांकि विरोधी दल के कई लोग पंकज को बाहरी प्रत्याशी बता रहे हैं और सोशल मीडिया पर चुटकी ले रहे हैं कि कांग्रेस ने स्थानीय नेताओं के साथ गलत किया है । स्थानीय नेताओं को तवज्जों ना देते हुए पंकज उपाध्याय जैसे बाहरी उम्मीदवार को एक बार फिर टिकट देकर स्थानीय उम्मीदवारों को छल लिया है । आपको बता दें कि पंकज उपाध्याय उपचुनाव 2020 में कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार थे और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सूबेदार सिंह सिकरवार से चुनाव हार गए थे , उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी से पूर्व विधायक सोनेराम कुशवाहा मैदान में थे हालांकि इस बार भी सोनेराम कुशवाहा पर ही बहुजन समाज पार्टी ने भरोसा किया है । आने वाले समय में 86 समीकरण क्या बनेंगे अभी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि कई जातियों का वोट बैंक कैसा है जो अपना केवल निर्णायक होगा बल्कि वह भी इंतजार है कि उनकी वोटिंग का ऊंट किस करवट बैठेगा ।

Subscribe to my channel



