भाजपा की सूची , सिंधिया समर्थकों के नाम, जानिए इन सब पर खबर

मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी के 96 उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है इसके लिए सुबह शाम राजनीतिक गलियारों में गर्माहट है और कयास पर कयास लगाए जा रहे हैं कोई भी आश्वस्त नहीं है कि किसका नाम सूची में होगा और किसका कटेगा । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली सूची 144 नामों के साथ जारी कर दी है तो वहीं बीजेपी ने अपनी चार सूचियां जारी कर दी है जिसमें 136 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। तो वहीं जनता और नेताओं को बीजेपी की पांचवी सूची का इंतजार है। बता दें क मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की अगली सूची को लेकर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की 20 अक्टूबर को दिल्ली में बैठक होगी जिसमें 94 सीट पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाएगी। बैठक में आठ मंत्रियों समेत 66 विधायकों पर फैसला होगा। 94 सीटों में 27 सीटें ऐसी है जहां भाजपा काे पिछले विधानसभा चुनाव में हार मिली थी ।
साथ ही खबरें आ रही हैं की ज्योतिरार्दित्य सिंधिया के कई समर्थक मंत्रियों का टिकट खतरे में हैं हालाकि सिंधिया समर्थकों में से महेंद्र सिंह सिसोदिया, सुरेश धाकड़, बिजेंद्र सिंह यादव और ओपीएस भदौरिया के नामों पर फैसला लिया जा सकता है। साथ ही इस बार पूरे आसार हैं की शिवपुरी से मंत्री यशोधारा राजे सिंधिया की जगह पार्टी इस बार नए चेहरे को मैदान में उतर सकती है। बीजेपी अपने पुराने नेता मंत्री रामखेलावन पटेल,गौरीशंकर बिसेन, इंदर सिंह परमार और उषा ठाकुर के नामों पर भी चर्चा कर सकती है।

Subscribe to my channel



