जिले में आयुष्मान कार्ड की प्रगति 56.53 प्रतिशत संतोषजनक नहीं – कलेक्टर

कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने कहा कि मुरैना जिले में 10 लाख 18 हजार 478 आयुष्मान कार्ड बनाने थे, जिसमें से मात्र 5 लाख 75 हजार 791 आयुष्मान कार्ड बनाये गये है। जबकि पिछले सप्ताह देखा जाये तो मात्र 1 हजार 291 कार्ड ही बन पाये है। जिससे मुरैना जिले में अभी तक मात्र 56.53 प्रतिशत हो पायी है। यह स्थिति मुरैना जिले के लिये चिंतनीय है।
कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड उन जरूरतमंद लोगों के लिये मददगार साबित हो रहा है, जो लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों का ईलाज समय पर नहीं करा पाते है। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी इसमें विशेष ध्यान दें, छूटे हुये लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवायें, जिससे उन्हें प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक का ईलाज चिन्हित निजी हॉस्पीटल एवं शासकीय हॉस्पीटल में करा सकते है। इसके लिये बीएलई एवं जीआरएस प्रतिदिन की रिपोर्ट अपने-अपने सीईओ को उपलब्ध करायें। कलेक्टर ने प्रत्येक जनपद सीईओ को इस सप्ताह में 2-2 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया है।
–

Subscribe to my channel



