ऊर्जा मंत्री के गृह जिले में बिजली कटौती, लगता है दिग्गी राज आ गया

ग्वालियर : मध्यप्रदेश में बीते चार बार से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और भाजपा मध्यप्रदेश को विकसित राज्यों की श्रेणी में बताकर खुद ही अपनी पीठ थपथपा लेती है । आमजन के बीच जाकर 2003 से पहले के दिग्विजय राज को जनता के सामने आज भी दिखाती है कि कैसे थे हालात, न सड़क थी न पानी और न ही बिजली । पिछली शिवराज सरकार से लेकर अबकी मोहन सरकार तक ऊर्जा मंत्री का जिम्मा ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास समर्थक और कृपा पात्र जिन्हे हम कभी नाले में उतरते देखते हैं तो कभी बिजली के खंभे पर चढ़ते हुए, प्रद्युम्न सिंह तोमर संभाले हुए हैं।
भाजपा भले ही 24 घंटे बिजली देने की बात करती हो लेकिन ऊर्जा मंत्री के गृह जिले ग्वालियर में बिजली कटौती इतनी है कि लगता है प्रदेश के किसी सुदूर जंगली और पहाड़ी इलाके में लोग रह रहे हो और मूलभूत सुविधाओं से अभी भी ग्वालियर की जनता कोसों दूर है । बिजली कटौती के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई चौपट हो रही है, गर्मी में जनता परेशान है,बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हो रही है,जी हां उन्ही अस्पतालों में जो खुद बीमार हैं । माननीय मंत्री जी ! गौर कीजिए ग्वालियर के गोल पहाड़िया क्षेत्र में आपकी कृपा दृष्टि हो जायेगी तो आम आदमी का जीवन सुधार जायेगा , उन्ही आम आदमी का जिन्होंने आपको बड़ी उम्मीद से चुनाव जीतकर माननीय बनाया है, नहीं तो माननीय जनता किसी की सगी नहीं है जिस बिजली ,सड़क और पानी ने दिग्विजय सिंह का राजनीतिक भविष्य समाप्त कर दिया वो कुछ भी कर सकती है और माननीय ये गोल पहाड़िया वही क्षेत्र है जहां पार्षद , विधायक ,सांसद और मुख्यमंत्री ,प्रधानमंत्री सब कोई भाजपा से हैं । गौर कीजिए ! ,बचा लीजिए आमजन को……

Subscribe to my channel



