जौरा में आप और सपा ने बिगाड़ा भाजपा- कांग्रेस का खेल

मतदान में सिर्फ दो दिन शेष हैं , पार्टी और प्रत्याशी पूरी ताकत झोंक रहे हैं ताकि ऐन केन प्रकारेन चुनावी दंगल के पहलवान बन सकें। कई विधानसभा सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है तो कई सीटों पर छोटे छोटे राजनीतिक दलों के प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा और कांग्रेस का सियासी गणित खराब कर रहे हैं। बात मुरैना जिले की जौरा विधानसभा सीट की हैं जहां सीधे तौर पर भाजपा , कांग्रेस और बसपा के बीच मुकाबला होता दिखाई दे रहा है लेकिन तीनों ही दल सपा और आम आदमी पार्टी के मैदान में आने से अपने सियासी समीकरण हल नहीं कर पा रहे हैं। जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक मनीराम धाकड़ तो आम आदमी पार्टी से भगवती धाकड़ रजौधा चुनावी मैदान में होने से जातिगत समीकरण भाजपा के सूबेदार सिंह सिकरवार और कांग्रेस के पंकज उपाध्याय के लिए मुसीबत बन गए हैं । जानकारी के अनुसार पंकज उपाध्याय के लिए बीते दिनों कैलारस में दो समाजों के बीच सोशल मीडिया से शुरू हुई बहस सड़कों पर प्रदर्शन तक पहुंची अनर्गल और अमर्यादित टिप्पणी भी मुसीबत बनती दिख रही है । जौरा विधानसभा सीट की सीमा विजयपुर विधानसभा सीट से लगती है लिहाजा अंतिम छोर के करीब आधा दर्जन गांव में न तो पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे और न ही प्रत्याशी ऐसे में मतदाता नाराज दिखाई दे रहे हैं। नाम न छापने की शर्त पर कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता ने दबी जुबान ही सही लेकिन कहा कि पंकज उपाध्याय और उनके परिजन अभी से फोन नहीं उठा रहे हैं तो विधायक बनने के बाद क्षेत्र की जनता की सुध लेंगे इस बात की क्या गारंटी है । कुल मिलाकर सपा और आप ने त्रिकोणीय मुकाबले को और भी रोचक बना दिया है।

Subscribe to my channel



